Chanakya Niti best Quotes

आचार्य चाणक्य  हमारे इतिहास की एक महान विभूती थे , उन्होंने अपने गहन अध्‍ययन, चिंतन और जीवानानुभवों से अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के उद्‍देश्य से अभिव्यक्त किया।मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चाणक्य कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में भी विश्वविख्‍यात हुए।आचार्य चाणक्य की निति में बताई गयी बातो में कुछ मत्वपूर्ण बाते आपको हमारी वेबसाइट पर पड़ने को मिलेगी , यह बाते  आपको बहुत कुछ सिखाएगी , चाणक्य निति जीवन में बहुत काम आएगी इतनी सदियाँ गुजरने के बाद आज भी यदि चाणक्य के द्वारा बताए गए सिद्धांत ‍और नीतियाँ प्रासंगिक हैं तो मात्र इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने गहन अध्‍ययन, चिंतन और जीवानानुभवों से अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के उद्‍देश्य से अभिव्यक्त किया।

चाणक्य निति  महत्वपूर्ण बाते  (Chanaky Niti Quotes ) ~

Chanakya Niti…

Chanaky Niti Shayari

जो जितना शांत होता है वह उतनी ही चतुराई से
अपनी बुध्दि का प्रयोग कर सकता है

___________________________

महत्व सदा खुद को ही ज्यादा देना चाहिए
क्यों की दुसरो को दोगे तो आत्म सम्मान खो दोगे

___________________________

हर चीज इस्तमाल करने का एक समय  है
जहाँ  हमे दिमाग से काम लेना होता है
वहां हूँ दिल से सोचते है।

___________________________

जब उसे वह प्राप्त नहीं होता जो  वह आपसे चाहता हैं
तब आपको उसका असली चेहरा देखने  का अवसर प्राप्त होता है

___________________________

जल्द बजी में किया गया विश्वास और
मेहनत के बिना लगायी गयी आस
इन दोनों  का परिणाम धोका ही होता है

___________________________

प्रेम में बोला गया एक झूठ
कभी न टूटने वाले सम्भन्ध
की जड़े भी हिला देता है

___________________________

Chanakya Niti Hindi

किसी मुर्ख व्यक्ति से बहस मत करो
वरना लोग समझ ही नहीं पाएंगे की मुर्ख कौन है

___________________________

स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है
दुसरो का दर्द मेहसुसु होना इंसान होने का प्रमाण है

___________________________

जितना आप सरल सीधे और नरम दिल के रहेंगे
आप उतने ही चतुर लोगो द्वारा खदेड़ दिए जायेगे

___________________________

इधर आपने किसी की स्वतंत्रता छिनी ,
और उधर उसका प्रेम  धीरे धीरे
विष में परिवर्तित होने लगेगा

___________________________
जो तुम्हारे अपने थे वो  कितने अपने है
यह तो….
जीवन के कष्ट स्वंय ही बता देंगे

___________________________

अगर  सत्य  का तीर चलाना होतो
उसकी नोक सदैव शहद में डुबो लेना

___________________________

Chanakya Niti In Hindi Pdf

समस्याए तब शुरू  हो जाती है
जब मन से चतुर लोगो को ह्रदय में जगह  मिल जाती है

___________________________

यह सत्य  है की लोग अकेलेपन  से  डरते है
परन्तु यह भी सत्य है की
लोग अकेलेपन में ही सुधरते है

___________________________

फल को जन्म देने देने  के लिए फूल मर जाता है
इसे कहते है  प्रकति का प्रेम।

___________________________

मित्र के साथ बैठना बहुत आसान है
परन्तु खड़े रहना  मुश्किल है

___________________________

Chanakya Niti Quotes

ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए
बातो से नहीं रातो से लड़ना पड़ता है

___________________________

सिर्फ डरपोक और शक्तिहिन्  ,
व्यक्ति ही भाग्य के पीछे चलता है

___________________________

सुख सुबह जैसा होता है
मांगने पर नहीं जागने पर  मिलता है

___________________________

शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए
जिन्हे वापिस लेना पड़े तो खुद को तकलीफ न हो

___________________________

Chanakya Niti Book Pdf

कठिनाई आने से इंसान अकेला हो  जाता है
पर कठिनाई आने पर ही
अकेला व्यक्ति मजबूत होना सिख  जाता है

___________________________

यदि आप कष्ट में है तो सोचो पाप कट रहे है
आनंद में  है तो सोचो पुण्य घट रहे है

___________________________

बुढ़ापे में आपको रोटी आपकी ओलाद नहीं
आपके दिए हुए संस्कार  खिलायेगे

___________________________

दुनिया  में अगर छोड़ने जैसा कुछ है ,
तो वो है दुसरो से उम्मीद करना छोड़ दो

___________________________

किसी की उतनी ही कदर करे जितनी वह आपकी करता है
बेहिसाब कदर आपका सुकून तबाह कर देगी

___________________________

Chanakya Ki Niti

हर व्यक्ति को प्रेम अवश्य करना चाइये ताकि
ये पता चल सके की प्रेम क्यों नहीं करना चाइए।

___________________________

अपने आप पर विश्वास करो तुम्हारे
अंदर कुछ ऐसा है जो हर बाधा से बड़ा है

___________________________

भीड़ को आवश्यकता उन्ही को है
जिन्हे एकांत में महत्व नजर नहीं आता

___________________________

छोटे प्रयासों से शुरुवात करो
समय तुम्हे कोई बड़ा उपहार अवश्य देगा।

___________________________

जो अत्यधिक बोलता है
गलतिया भी अधिक उसी से ही  हो जाती है।

___________________________

आने वाले  कल  चिंता करते करते
आप अपने आज के अवसरों को मत गवा देना

___________________________

Leave a Comment